भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करेगा: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 84वें दिन बाद पहली बार अयोध्या आकर विराजमान रामलला व हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन करने से पहले रामनगरी में करीब तीन घंटे तक संत-धर्माचार्यों के आश्रम व कार्यक्रमों में जाकर उत्साह व जोश दिखाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राममंदिर एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारतवर्ष की विचार को वास्तविक करेगा। संत-धर्माचार्यों के पीएम मोदी के प्रति विश्वास से अब भावनाओं के अनुरूप भव्य राम मंदिर बनेगा, साथ ही रामराज्य की कल्पना, तेजी से साकार होती दिखेगी। उन्होंने शपथ दिलाई कि हमें भगवान राम की गरिमा का न कभी भंग करनी है, न किसी को करने देना है।
RANJANA