भारत यात्रा को लेकर अत्यधिक इच्छुक हैं: अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इस माह अपनी पहली भारत यात्रा को लेकर अत्यधिक इच्छुक हैं. इस दौरान उन्होंने कहा दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. ट्रंप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर 24-25 फरवरी के दो दिवसीय भारत दौरे पर होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे और वहां एक स्टेडियम में मोदी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे. वही, पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा विशेष है तथा यह भारत अमेरिका मित्रता को और शक्तिशाली बनाने की दिशा में अहम कदम सिद्ध होगी.
RANJANA