भारत-म्यांमार सीमा पर फेंसिंग का काम हुआ शुरू: मणिपुर
भारत ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए भारत-म्यांमार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फेंसिंग का कार्य शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण लोगों के आवागमन की जांच के लिए मणिपुर के मोरेह शहर के पास फेसिंग लगाई जा रही है।
इस दौरान तेनुगोपाल जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कृष्णातोम्बी सिंह ने कहा कि बाड़ लगाने का कार्य कुछ दिन पहले शुरू हुआ था और अच्छी उन्नति कर रहा है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में तेनुगोपाल जिले के मोरेह कस्बे और म्यांमार के तमू शहर में नानफलांग मार्केट के बीच अस्थायी बाड़ लगाई जा रही है।
RANJANA