भारत में लॉन्च हुई लग्जरी हाइब्रिड कार
कार बनाने वाली जापान की कंपनी टोयोटा की लग्जरी यूनिट लेक्सस ने भारत में अपनी नई कार RX 450hL लॉन्च कर दी है. कंपनी ने गुरुवार को दिल्ली में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल SUV आरएक्स 450एचएल Lexus RX 450hL पेश की. इस सूपर लग्जरी कार की एक्स-शोरूम कीमत 99 लाख रुपए है. कंपनी ने कहा कि ये फोर्थ जनरेशन का मॉडल है. इसमें सभी मॉडर्न फीचर्स के साथ सीटों की अतिरिक्त तीसरी कतार भी दी गई है. इस कार की बुकिंग भी इसी महीने से शुरू हो जाएगी.
बता दे Lexus RX 450hL में भारत स्टेज-6 BS-VI मानक के अनुकूल 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि V6 Atkinson Cycle engine में Dual VVT-i और एडवांस्ड D-4S fuel injection system मिलता है, जो कि कार को बेहतरीन परफॉर्मेंस में मदद करता है. साथ ही ये इसे चलाने वाले को बेहतर ड्राइव भी देता है. इसके अतिरिक्त ये कार फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में भी बेहतर है और कम तेल पिएगी. RX में आपको Lexus-original remote touch के साथ नया टच-स्क्रीन डिस्प्ले भी मिलेगा. इस नई SUV के फ्रंट की बात करें तो इसमें LED DRL के साथ L-shaped LED lamps दिए गए हैं.
POSTED BY
RANJANA