भारत में लॉजीटेक ने लॉन्च किए प्रो गेमिंग हेडसेट्स
लॉजीटेक कंपनी ने भारत में अपने दो नए प्रो गेमिंग हेडसेट्स लॉन्च किए हैं. ये लॉजीटेक जी प्रो X और लॉजीटेक जी प्रो गेमिंग हेडसेट हैं. इन दोनों हेडसेट्स को टॉप एस्पर्ट एथलीट्स के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है. ये दोनों बहुत आरामदायक हेडफोन्स हैं और अपनी हाई परफॉर्मिंग साउंड और वॉयस टेक्नॉलजी के लिए जाने जाते हैं. इसकी मदद से सभी गेमर्स एक प्रो की तरह आवाज सुन सकते हैं. लॉजीटेक प्रो एक्स गेमिंग हेडसेट की कीमत 13,995 रुपये है तो वहीं लॉजीटेक जी प्रो गेमिंग हेडसेट की कीमत 9,995 रुपये है.
आपको बता दे प्रो एक्स की सहायता से ब्लू वॉयस भारत में डेब्यू कर रहा है. इसे ब्लू माइक्रोफोन्स प्रैक्टिसिंग के साथ हिस्सेदारी कर बनाया गया है. इसमें लॉजीटेक के जी हब एडवांस गेमिंग सॉफ्टेवयर का प्रयोग हुआ है. ब्लू वॉयस की सहायता से यूजर्स को काफी साफ और प्रोफेशनल आवाज मिलेगी.
POSTED BY
RANJANA