भारत-बांग्लादेश के मैच को देखने में शामिल होंगी शेख हसीना
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से तीन टी-20 और दो टेस्ट की सीरीज खेली जानी है। वहीँ सीरीज का पहला टेस्ट 14-18 नवंबर को इंदौर में और दूसरा टेस्ट 22-26 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। बता दे ईडन गार्डन में होने वाले दूसरे टेस्ट को देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी आएंगी साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ईडन में बुलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन गुरुवार को होगा।
साथ ही सौरव गांगुली के मुताबिक, हसीना ईडन गार्डन में घंटी बजाकर टेस्ट शुरू होने का संकेत देंगी। वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से नाराज खिलाड़ियों ने अपनी 11 मांगों को लेकर भारत दौरे पर आने से इनकार कर दिया है। इससे सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
POSTED BY : KRITIKA