15 गोल्ड समेत जीते 29 पदक: दक्षिण एशियन गेम्स
भारत ने 13वें दक्षिण एशियन गेम्स में कई मेडल अपने नाम किए हैं. भारत ने कुल मिलाकर 27 मेडल जीते हैं जिसमें 11 गोल्ड हासिल किए थे. भारत अब तक इन खेलों में 44 मेडल जीत चुका है. भारत ने ताइक्वांडो, टेबल टेनिस और बैडमिंटन में मेडल हासिल किए हैं. एथलेटिक्स में भारत ने दस पदक पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य अपने नाम किये जबकि छह टेबल टेनिस और ताइक्वांडो, पांच ट्रायथलन और दो खो खो में जीते,
POSTED BY
RANJANA .