भारत ने २-० से बेल्जियम को चटाई धूल: हॉकी
मनदीप सिंह और आकाशदीप सिंह के दूसरे हाफ में किये गये गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने वर्ल्ड चैंपियन और दुनिया की नंबर 2 टीम बेल्जियम को तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 2-0 से हरा दिया. तो वहीँ आपको बता दे की मनदीप ने 39वें और आकाशदीप ने 54वें मिनट में गोल कर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
टीम इंडिया अब सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है और इसका दूसरा मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा.