भारत ने वर्ल्ड रैकेटलॉन चैम्पियनशिप में जीते दो गोल्ड मेडल
भारत ने जर्मनी के लिपजिग शहर में हुई रैकेटलॉन की 17वीं वर्ल्ड चैम्पियनशिप में टीम इवेंट और पुरुष ओपन कैटेगरी में गोल्ड जीते है। जबकि पुरुष 45 साल से ज्यादा कैटेगरी में सिल्वर और पुरुष ओपन कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता। रैकेटबॉल चारों रैकेट स्पोर्ट्स का मिक्स्ड इवेंट है। यह ट्राएथलॉन जैसा इवेंट है। जैसे ट्राएथलॉन में रनिंग, स्वीमिंग, साइक्लिंग करनी होती है, वैसे ही रैकेटलॉन में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वॉश, टेनिस के मैच खेलने होते हैं। आपको बता दे भारत ने पहली बार इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और पहली ही बार में टीम इवेंट में चैलेंज कप जीत लिया।
POSTED BY
RANJANA