भारत ने दो गोल्ड सहित जीते 8 मेडल: एशिया शूटिंग चैंपियनशिप 2019
एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारत ने दो गोल्ड सहित 8 मेडल जीते है। हालांकि, कोई भी खिलाड़ी देश को ओलिंपिक कोटा नहीं दिला सका है।तो वहीँ 50 मी राइफल प्रोन इवेंट में भारत की जूनियर पुरुष टीम ने एशियन रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड जीता। साथ ही महिला कैटेगरी का गोल्ड भी भारत को मिला है।बता दे इस इवेंट की दोनों कैटेगरी के इंडिविजुअल में भी सिल्वर, ब्रॉन्ज भारत को मिले और सीनियर में पुरुष ट्रैप टीम ने सिल्वर और 25 मी रैपिड फायर पिस्टल टीम ने ब्रॉन्ज जीता।
POSTED BY : KRITIKA