भारत ने तुर्की के रक्षा निर्यात में की कटौती
अंकारा तथा पाकिस्तान के बीच रक्षा क्षेत्र में बढ़ती नजदीकियों और कश्मीर पर पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले देश तुर्की को भारत रक्षा संबंधी निर्यात में कटौती कर रहा है।तो वहीँ बता दे तुर्की को भारत सैन्य साजो-सामान तथा ड्यूअल यूज आइटम्स जैसे एक्सप्लोसिव्स तथा डेटोनेटर्स के निर्यात में इसलिए कटौती कर रहा है, क्योंकि उसे आशंका है कि वह इसका इस्तेमाल भारतीय हितों के खिलाफ कर सकता है। साथ ही तुर्की के राष्ट्रपति की पाकिस्तान की निर्धारित यात्रा फिलहाल विलंब कर दी गई है।
तो वहीँ भारत ने पूर्वोत्तर सीरिया में ‘एकतरफा सैन्य कार्रवाई’ पर चिंता जताई है और इस बात पर जोर दिया है कि किसी भी कार्रवाई का मकसद क्षेत्र में शांति बनाए रखना और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई होना चाहिए।
POSTED BY : KRITIKA