भारत ने जीत ली है आधी लड़ाई: डॉक्टर आशीष झा
चार माह पहले कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिका को चेतावनी देने वाले हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर आशीष झा ने भारत की कोशिशों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सावधान फैसले से भारत ने आधी जंग हासिल कर ली है, परंतु अभी शुरुआत है। युद्ध लंबा चलेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जैसे घनी जनसंख्या वाले देश में एक के बाद एक लॉकडाउन खोलना संकटमय होगा। बता दें, आशीष झा ने कोरोना संक्रमण पर बहुत काम किया है। उन्होंने चार माह पहले ही अमेरिका को चेतावनी दी थी, जो बाद में हकीकत सिद्ध हुआ। डॉ. आशीष ने फोन पर कहा कि देश ने कोरोना संक्रमण से पहले ही लॉकडाउन करके अच्छा किया। जिन देशों ने देरी की, वे अब भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार-यूपी को टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए। छोटे-छोटे सेक्टरों में कुछ मात्रा में छूट देने की तैयारी भी करनी चाहिए,चूंकि कोरोना संक्रमण फैलने का संकट अभी खत्म नहीं है।
RANJANA