भारत ने की काबुल स्थित गुरुद्वारे में आक्रमण की कड़ी निंदा
भारत ने अफगानिस्तान के काबुल स्थित गुरुद्वारे में आक्रमण की कठोर निंदा की है। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि काबुल में गुरुद्वारा साहिब पर आक्रमण के दौरान मारे गए लोगों के दाह संस्कार स्थल के पास विस्फोटों को लेकर गंभीरता से अशांत है। हमारा दूतावास काबुल सुरक्षा प्रशासन के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें मौके पर पर्याप्त रक्षा दृढ़ता से निश्चय करने के लिए कहा है। साथ ही साथ उनसे परिवारों की अपने घरों में सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
मालूम हो, कि अफगानिस्तान में एक सिख धार्मिक सभा में जुटे लोगों पर कुछ बंदूकधारियों ने आक्रमण कर दिया, जिसमें 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हो गए थे। इनमें एक व्यक्ति भारतीय है। बाकी सभी वहीं के निवासी हैं।
RANJANA