भारत ने अमेरिका-तालिबान शांतिवार्ता बंद होने के बाद की अपील
भारत ने इस बात जोर देते हुए कहा, अफगानिस्तान में चुने गए प्रतिनिधियों को देश का भविष्य तय करने की दिशा में अपनी आवाज उन्नत करनी चाहिए. साथ ही भारत ने कहा कि वह सुझाव देने में विश्वास नहीं करता.
इसी दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव विदिषा मैत्रा ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय एवं घरेलू स्तरों पर औपचारिक शांति प्रक्रिया की दिशा में की गई विभिन्न पहलों द्वारा सृजित अवसरों का स्वागत करता है.
POSTED BY
RANJANA