उपभोक्ता मामलों के विभाग का कहना है कि अफगानिस्तान, मिस्र, तुर्की और ईरान में भारतीय मिशनों से आग्रह किया जाएगा कि वे भारत को प्याज की आपूर्ति की सुविधा प्रदान करें। आशा की है कि 80 कंटेनरों के तत्काल आयात और 100 कंटेनरों को भारत में समुद्री मार्गों के जरिए भेजे जाएंगे।
POSTED BY
RANJANA