भारत तिब्बती सीमा ने बनाया पुलिस वैवाहिक पोर्टल
भारत तिब्बती सीमा पुलिस ने अपने अविवाहित, वीरांगना और जीवन संगी से अलग हो चुके कर्मियों को बल के अंदर ही योग्य व सही जीवनसाथी ढूंढने में सहयता पहुंचाने के लिए एक वैवाहिक पोर्टल बनाया है।
बता दे किसी भी अर्धसैनिक बल में पहली बार ऐसा कदम उठाया गया है। इसी दौरान अधिकारियों ने बताया कि पर्वतीय लड़ाई में प्रशिक्षित इस बल पर मुख्य रूप से चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा करने की जिम्मेदारी है।
POSTED BY
RANJANA