भारत को मिला कोरोना को हराने में विश्व स्वास्थ्य संगठन का साथ
देश में कोरोना वायरस के केस निरंतर बढ़ते जा रहे हैं, अभी तक ये केस बढ़कर 12,000 से अधिक हो गए हैं। इस बीच इस घातक महामारी को नियंत्रण में करने के लिए भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन का समर्थन मिला है। इस दौरान डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस ने इस कदम की अगवानी की।
बता दे भारत पहले ही पोलिया जैसी बीमारी पर विजय प्राप्त कर चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मदद से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राष्ट्र को उन योजनाओं को लाभ मिलेगा जो पोलियो के वक्त प्रयोग की गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर कार्य करेगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का राष्ट्रीय पोलियो जांच नेटवर्क कोरोना निगरानी को और मजबूत करने में कार्य करेगा और इस नेटवर्क का स्टाफ प्रतिरक्षा बढ़ाने पर भी जोर देगा। इस नेटवर्क की सहायता से यक्ष्मा या अन्य बीमारी से लड़ने में सरलता होगी।
RANJANA