भारत को बांग्लादेश ने 7 विकेट से हराकर हासिल की जीत : टी-20
देश ने तीन टी-20 की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। तो वहीँ बता दे रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 149 रन का लक्ष्य दिया जिसे बांग्ला टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था जिसके लिए मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 60 और सौम्य सरकार ने 39 रन की पारी खेली।
बता दे सरकार ने रहीम के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की और लिटन दास 7 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए। वहीँ लोकेश राहुल ने उनका कैच लिया। साथ ही मोहम्मद नईम ने डेब्यू मैच में 26 रन बनाए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया। वहीँ कप्तान महमूदुल्लाह 7 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
POSTED BY : KRITIKA