भारत को आतंकवाद के मुद्दे पर मिला नेपाल का साथ
सीमा के पार आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के भारत के प्रयास में तेजी के तहत नेपाल के अर्द्धसैनिक बल ने अपने सीमा क्षेत्र में ‘तीसरे देश’ के संदिग्धों पर अंकुश लगाने में सहयोग का आश्वासन दिया है. सशस्त्र सीमा बल और उसके नेपाली समकक्ष एपीएफ के बीच नवंबर को नेपाल में चौथी भारत नेपाल संयोग बैठक में इस ऐतिहासिक फैसले पर हस्ताक्षर किये गए.
सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत के हस्ताक्षरित रिकार्ड में तीसरे देश के तत्वों का विशेष वर्णन है. नेपाल ने अपना सहयोग बढ़ाया है,
POSTED BY
RANJANA