भारत के स्टार घुड़सवार ने हासिल किया ओलिंपिक कोटा
भारत के स्टार घुड़सवार फवाद मिर्जा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने घुड़सवारी में भारत का दो दशक का सूखा खत्म करते हुए ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया है. फवाद इस महीने यूरोपीय स्तर खत्म होने के बाद दक्षिण पूर्व एशिया, ओसियाना ग्रुप जी के व्यक्तिगत स्पर्धा में शीर्ष रैंकिंग के घुड़सवार हैं.
आपको बता दे फवाद ने पिछले साल एशियन गेम्स में भारत को 36 साल बाद इक्वेस्ट्रियन में मेडल दिलवाया था. फवाद मिर्जा ने पिछले 36 वर्षों से व्यक्तिगत मेडल पाने वाला पहला भारतीय बनने का गौरव हासिल किया था और अब पूरे देश की उम्मीद उनसे टोक्यो ओलिंपिक के लिए हो गई है.
POSTED BY
RANJANA