भारत के गूगल क्लाउड प्रबंध निदेशक नियुक्त हुए करन बाजवा
भारत में गूगल ने करन बाजवा को अपने क्लाउड व्यवसाय गूगल क्लाउड का प्रबंध संचालक नियुक्त किया है। बता दे इससे पहले बाजवा आईबीएम में काम कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, बाजवा के पास गूगल क्लाउड की आय बढ़ाने और बाजार परिचालन का जिम्मा होगा। इसमें गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म और जी सूट शामिल हैं। गूगल क्लाउड के क्षेत्रीय बिक्री केंद्र, सहयोगी और ग्राहक इंजीनियरिंग संगठन भी उनके पास होंगे। बाजवा गूगल क्लाउड को स्थानीय डेवलपर प्रणाली से जोड़ने की दिशा में भी काम करेंगे।
RANJANA