भारत के कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा तिमाही नुकसान वोडाफोन आईडिया को हुआ
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea को वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 50,922 करोड़ रुपये का वित्तीय घाटा हुआ है। तो वहीँ रिलायंस जिओ के टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखने के बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रहे प्राइस वॉर की वजह से प्रतिद्वंदी कंपनियों को भारी वित्तीय घाटा उठाना पड़ रहा है। वहीँ 30 सितंबर को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी को नेट 50,922 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
बता दे कंपनी का तिमाही घाटा भारत के इतिहास में अब तक का सबसे खराब नुकसान है और इससे पहले, टाटा मोटर्स ने 2018 की दिसंबर तिमाही में 26,961 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।
POSTED BY : KRITIKA