भारत की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की प्रशंसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। पीएम मोदी द्वारा लिए गए इस निर्णय की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तारीफ की है। भारत के इस फैसले को डब्ल्यूएचओ ने सही वक्त पर लिया गया कठिन निर्णय बताया है।
इस दौरान डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि देश बड़ी और ठोस चुनौतियों के बावजूद कोरोना महामारी के विरुद्ध अपनी जंग में दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रकाशन कर रहा है। इस परीक्षा की घड़ी में सारा दारोमदार अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर टीका है। उन्होंने कहा कि यह वक्त हकीकत में कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी लोगों को अपना सबसे अच्छा योगदान देने का है।
RANJANA