भारत की पहली लंबी दूरी तय करने वाली बस का किया उद्घाटन: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान
पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने सामान्य सीएनजी गैस सिलेंडर से करीब 70 फीसद हल्के सिलेंडरों से लैस भारत की पहली लंबी दूरी तय करने वाली बस का उद्घाटन इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के एक कार्यक्रम में किया। बता दे सिलेंडर हल्के होने से इनमें अधिक सीएनजी भरी जा सकती है, जिससे सभी सिलेंडर फुल होने पर बस एक बार में 800 से एक हजार किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ ईधन के रूप में गैस आधारित ईधन की दिशा में तेजी से कदम बढ़े हैं।
POSTED BY
RANJANA