भारत की जमना बोरा और लवलिना पहुंचीं क्वार्टर फाइनल में: विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
भारत की जमुना बोरो ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 54 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है. तो वहीँ उधर, 69 किलोग्राम भारवर्ग में लवलिना बोरगोहेन ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली है.
बता दे जमुना ने दूसरे दौर के मैच में पांचवीं सीड अल्जीरिया की ओयूदाद साफोउ को 5-0 से मात दी. पांचों रैफरियों ने जमुना के पक्ष में 28-29, 27-30, 27-30, 27-30, 27-30 ने अंक दिए. वहीँ पहले दौर में जमुना आक्रामक होकर खेल रही थीं, लेकिन जल्दबाजी में वह गलतियां भी कर रही थीं. वह हालांकि अपने बाएं जैब के जरिए ओयूदाद को चकमा दे दाएं जैब से अंक लेने में सफल रहीं.
POSTED BY : KRITIKA