भारत करेगा ‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन की 2020 में मेजबानी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने ऐलान करते हुए कहा है कि 2020 में भारत में ‘नो मनी फॉर टेरर’ का आयोजन किया जाएगा तो वही यह घोषणा गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मेलबर्न में चल रहे 7 से 8 नवंबर 2019 द्वितीय ‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन में की है.
साथ ही भारत की ओर से वाईसी मोदी, डीजी एनआईए सहित 5 सदस्य इस सम्मेलन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वहीँ इस सम्मेलन में भारत सहित 65 देश शामिल हुए हैं. बता दे उद्घाटन सत्र में माननीय मंत्री ने भारत की इस चिंता पर जोर दिया कि कुछ देश चुपचाप समर्थन कर आतंकी समूहों को बढ़ावा दे रहे हैं.
POSTED BY : KRITIKA