भारत और अमेरिका के बीच संपर्क दो देशों के नहीं किंतु लोगों के हैं : पीएम मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई द्विपक्षीय वार्ता खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आने पर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ भारत आए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति के भारत दौरे से यह साफ़ हो चुका है कि अमेरिका और भारत के बीच संपर्क सिर्फ दो सरकारों के बीच नहीं किन्तु लोगों पर स्थापित हैं.’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों के इन संपर्को को इस पड़ाव तक लाने में राष्ट्रपति ट्रंप की अनमोल भूमिका रही है.
RANJANA