भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक साझेदारी को बढ़ाएंगे: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक साझा प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा पीएम मोदी से आर्थिक मुद्दों पर बातचीत हुई. राष्ट्रपति ने कहा कि गुजरात में भव्य स्वागत हुआ और निरंतर याद रहेगा. उन्होंने कहा कि यह दौरा ऐतिहासिक रहा. साबरमती आश्रम, राजघाट और ताजमहल जाकर बहुत प्रशंसा हुई. राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका से हुए हेलिकॉप्टर समझौते से भारत की शक्ति बढ़ेगी. साथ ही भारत आतंकवाद के खिलाफ और दृढ़ता से लड़ेगा. ट्रंप ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक साझेदारी को बढ़ाएंगे. कहा कि, दोनों देशों के बीच जो समझौते हुए वो बहुत ही अहम हैं.
RANJANA