भारत उतरेगा पहली जीत की तलाश में बांग्लादेश के खिलाफ
एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ से उत्साह युक्त भारतीय टीम ग्रुप ई के दूसरे दौर के मैच में आज बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा फीफा विश्व कप क्वालीफायर में पहली जीत दर्ज करने का होगा. भारत ने कतर जैसी आक्रामक टीम को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर क्वालीफायर में पहला अंक हासिल किया.
बता दे पहले मैच में उसे ओमान ने हराया था. नौ साल बाद सीनियर पुरूष टीम का कोई मैच कोलकाता में होने जा रहा है. ऐसे में इगोर स्टिमक की टीम पूरे तीन अंक लेकर विश्व कप की उम्मीदें कायम रखने की कोशिश में होगी.
POSTED BY
RANJANA