भारत अर्मेनिया के लिए 280 करोड़ की रडार प्रणाली निर्यात करेगा
भारत ने रूस और पोलैंड की कंपनियों को पीछे छोड़कर अर्मेनिया के लिए चार करोड़ डॉलर का एक रक्षा सौदा पक्का कर लिया है। भारत इस ईसाई बहुल देश के लिए चार वेपन लोकेटिंग रडार घातक स्वाति का उत्पाद करेगा।
सूत्रों के अनुसार, इन रडारों का निर्माण सोवियत संघ का हिस्सा रहे यूरोप स्थित अर्मेनिया के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड संयुक्त रूप से इन रडार का निर्माण और उत्पादन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि अर्मेनिया को इन रडार की आपूर्ति शुरू की जा चुकी है। इस रक्षा सौदे को भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ प्रोजेक्ट के लिए बड़ी प्राप्ति माना जा रहा है,
RANJANA