भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर हुए हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे क्षेत्र का आवरण करते हुए विस्तृत चर्चा की, जिसमें रक्षा, सुरक्षा और व्यापार और निवेश के प्रमुख क्षेत्र शामिल रहे। इस विस्तृत चर्चा के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका का साझा बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि भारत-अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर के एक बड़े रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर समझौता बनाने के लिए वार्ता होगी।
सूत्रों के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों ने एक व्यापक व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए सहमति जताई है,
RANJANA