भारत-अमेरिका एक-साथ कर सकता है हर बाधा दूर : विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को लेकर जारी चिंता के बीच कहा है कि दोनों देशों के संबंध बहुत मजबूत हैं और हम किसी भी बाधा को दूर कर सकते हैं।
इसी दौरान भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी मंच के कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने कहा, अमेरिका ने व्यापारिक मुद्दे को अपनी विदेश नीति का केंद्र बिंदु बना दिया है।
इसके चलते कुछ विषय जरूर खड़े हो गए हैं, लेकिन बातचीत के जरिये उनका समाधान कर लिया जाएगा। दोनों देशों के बीच रिश्ते बहुत मजबूत हैं। इसकी तस्दीक दोनों देशों में हो रहे व्यापार, वीजा स्वीकृति सहित अन्य आंकड़े खुद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता ऐसी कोई समस्या है जिसका समाधान बातचीत से न हो सके। विदेश मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है जब दोनों देश मुद्दों को सुलझाकर आपसी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
POSTED BY
RANJANA