भारतीय स्टार एथलीट दुती चंद ने हासिल की उपलब्धि
भारतीय स्टार एथलीट दुती चंद को टाइम पत्रिका की दुनिया की सबसे प्रभावी 100 व्यक्तियों की सूची के विस्तार के अंतर्गत शुरू की गयी ‘टाइम 100 नेक्स्ट’ सूची में शामिल किया गया.
बता दे यह सूची ‘टाइम’ पत्रिका ने शुरू की है जिसमें 100 उदीयमान सितारों को शामिल किया गया जो व्यवसाय, मनोरजंन, खेल, राजनीति, स्वास्थ्य और विज्ञान में भविष्य बनाने को तैयार हैं. इसी दौरान दुती ने कहा, ‘मैं टाइम पत्रिका के इस सम्मान से खुश हूं. मैं लैंगिक समानता में भरोसा रखती हूं. मैं खेलों में युवा बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों के लिये लड़ना जारी रखूंगी.’
POSTED BY
RANJANA