भारतीय सेना में शामिल होने को तैयार एस-400 मिसाइल, कांपेंगे चीन-पाकिस्तान
आज मॉस्को में होने वाली 19वें भारत-रूस इंटरगर्वमेंटल कमिशन ऑन मिलिट्री एंड मिलिट्री टेनिकल कॉपोरेशन की बैठक होनी है और इस बैठक में रूस की एस-400 मिसाइल भारतीय सेना में शामिल होने पर भी चर्चा होगी। वहीँ यह रूसी मिसाइल अक्टूबर 2020 में शामिल होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय मॉस्को में हैं और वह इस बैठक में हिस्सा भी लेंगे। बता दें कि दोनों देशों के बीच एस-400 पर करार अक्टूबर 2018 में हुआ था और यह सौदा करीब 543 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 40 हजार करोड़ रुपये है।
साथ ही बता दे इसकी खूबी यह है कि यह एक बार में दुश्मन पर एक साथ 36 प्रहार कर सकता है। इसके मिसाइल सिस्टम में 12 लांचर हैं। वहीँ यह दुश्मनों की मिसाइलों पर रक्षा कवच है। यह चीन और पाकिस्तान की 36 न्यूक मिसाइलों एक साथ संभाल सकता है। यह चार सौ किलोमीटर की दूरी से आ रही मिसाइल को निशाने पर जाने से पहले ध्वस्त कर सकती है। इतना ही नहीं अमेरिका की सबसे एडवांस एफ 35 को गिराने में यह सक्षम है।
POSTED BY : KRITIKA