भारतीय सेना बोफोर्स के बाद अब इन तोपों से देगी दुश्मनों को करारा जवाब
ऑपरेशन विजय की नायक रही बोफोर्स तोप ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक-3 में अपनी योग्यता को साबित किया है. हालांकि बोफोर्स का नाम विवादों में भी घिरा रहा है. जिसके चलते करीब 30 सालों तक भारतीय सेनाओं को कोई नई तोप नहीं मिल सकी है. लेकिन भारतीय सैन्य इतिहास में आर्टिलरी गन का महत्वपूर्ण स्थान रहा है.
बता दे सरकार ने 30 साल के लंबे इंतेजार के बाद भारतीय सेना में कई तोपों का शामिल करने का निर्णय किया है. केवल 4 टन वजनी अमेरिकी ऑटिलरी गन M-777 को वर्ष 2016 में भारत सरकार ने खरीद की मंजूरी दी. भारतीय सेना ने देश के विभिन्न इलाकों में इस गन का कई बार परीक्षण करने के बाद शामिल किया है. अमेरिका से भारत ने कुल 145 एम 777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोपों को सौदा किया है. जिसमें से 45 अमेरिका से पूरी तरह तैयार हालत में भारत आएंगी, शेष भारत में तैयार होंगी. एम 777 की मारक क्षमता 31 किलोमीटर की है और महज 30 सेकेंड में ये तीन राउंड फायर कर सकता है.
POSTED BY
RANJANA