भारतीय सेना ने किसी भी आवागमन पर लगाई रोक: कोरोना
भारतीय सेना ने अपने सभी युद्ध-संबंधी प्रतिष्ठानों, कैंपो, मुख्यालयों और इकाइयों को आदेश लागू कर उनसे जांच करने को कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन को देखते हुए 19 अप्रैल तक बलों का कोई भी आवागमन नहीं हो।
बता दे पूरे भारत में कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन जारी किया गया था। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। परंतु उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल से कुछ रोके हटाए जा सकती हैं। आदेश के मुताबिक, सेना मुख्यालय में, सैन्य अभियान, सैन्य खुफिया समेत अलग-अलग खंडों में 19 अप्रैल तक न्यूनतम कर्मचारियों की संख्या के साथ व्यवसाय होगा।
RANJANA