भारतीय सेना के हवलदार जेना ने बाइक राइडिंग का बनाया विश्व रिकॉर्ड
भारतीय सेना कोर के ‘डेयर डेविल्स’ मोटरसाइकिल प्रदर्शन दल से जुड़े एक हवलदार ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। कोर सिग्नल्स की डेयर डेविल्स टीम के सदस्य हवलदार जेना ने चलती मोटरसाइकिल पर बिना हैंडल थामे सीढ़ी पर बाइक की उल्टी दिशा में खड़े होकर बाइक चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आपको बता दे उन्होंने जबलपुर के कोबरा ग्राउंड 2 टीटीआर में 128 किमी की दूरी तय करते हुए चार घंटे, 29 मिनट और 45 सेकंड में यह रिकॉर्ड बनाया।
POSTED BY
RANJANA