भारतीय वैज्ञानिकों ने कोरोना पर दवा का ट्रायल किया शुरू
भारतीय वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस महामारी पर दवा का परीक्षण शुरू कर दिया है। पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी के वैज्ञानिकों ने दो सप्ताह पहले ही जाँच शुरू कर दी थी। जबकि इस दौरान कई दवाओं के प्रभाव का निरीक्षण जा सकता है, इसलिए इसे पूरा होने में कुछ सप्ताह या माह भी लग सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, कोरोना वायरस का अप्रैल के पहले सप्ताह में दवा का परीक्षण शुरू हो चुका है। वही, आईसीएमआर के वैज्ञानिक वैक्सीन के शोध अध्ययन में भी लगे हुए हैं। एनआईवी पुणे डॉ.ने बताया है, कि जांच के लिए पहले कोरोना वायरस को आइसोलेट किया गया है। वैज्ञानिकों को एक दवा का ट्रायल करने में कम से कम 10 से 12 दिन का समय लगता ही है। इसके बाद ही सही परिणाम का पता चलता है।
RANJANA