भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पटियाला में कर रहीं अभ्यास
भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन जारी क्वालिफायर रैंकिंग में वे 48 किग्रा कैटेगरी में आठवें नंबर पर हैं। टॉप-8 खिलाड़ियों में चीन की तीन खिलाड़ी हैं। मीराबाई का ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना तय है। उनके सिर्फ एशियन चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने से वे ओलिंपिक में क्वालिफाई कर लेंगी। एशियन चैम्पियनशिप अप्रैल में होनी हैं। चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर टोक्यो में क्वालिफाई करने के लिए मीराबाई इन दिनों पटियाला में अभ्यास कर रही हैं। वे क्षमता से 70-75 फीसदी ज्यादा वजन उठा रही हैं।
POSTED BY
RANJANA