भारतीय रेलवे ने तैयार किए सेनेटाइजर व मास्क
भारतीय रेल ने चौबीसों घंटे आवश्यक वस्तुओं को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के काम में लगे अपने कर्मचारियों तथा संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा एवं उत्साह बढ़ाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर मास्क और सेनेटाइजर को स्वंय बना रही है। रेलवे की उत्पादन इकाइयों ने पिछले एक सप्ताह में लगभग 3 लाख मास्क बनाने के अतिरिक्त 25 हजार लीटर से ज्यादा सेनेटाइजर का निर्माण किया है।
पहली अप्रैल 2020 तक रेलवे की विभिन्न उत्पादन इकाइयों ने 2,80,700 से अधिक मास्क बनाने के साथ-साथ 25,000 लीटर से ज्यादा सेनेटाइजर तैयार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में रेलवे के कुछ जोनों ने सबसे अच्छा काम किया है।
RANJANA