भारतीय रेलवे द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए आइसोलेशन कोच हुए तैयार
भारतीय रेलवे द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं। इसी दौरान रोगियों के लिए बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने के लिए मध्य बर्थ को एक ओर से हटा दिया गया है। वहीं, रोगी के सामने से तीनों बर्थ हटा दिए गए हैं। साथ ही बर्थ पर चढ़ने के लिए सभी सीढ़ी हटा दी गई हैं। साथ ही आइसोलेशन कोच को तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारे क्षेत्रों और अन्य क्षेत्रों को भी संशोधित किया गया है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 873 पहुंच गया है। वही, रेलवे ज़ोन हर हफ्ते 10 डिब्बों के साथ एक रैक का निर्माण करेगा। फिर हम इन्हें ग्रामीण इलाकों या जिन भी क्षेत्रों को कोचों की जरूरत होगी, वहां मुहैया कराएंगे।’
RANJANA