भारतीय रिजर्व बैंक हुई सीईओ की सैलरी पर सख्त
भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी बैंकों के सीईओ को दी जाने वाली सैलरी के मामले में सख्ती बरती है. वहीँ रिजर्व बैंक ने निजी बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के वेतन के बारे में नियमों में ऐसा बदलाव किया है जिससे अब खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों के अधिकारी मोटी सैलरी नहीं ले पाएंगे.
तो वहीँ रिजर्व बैंक ने निजी और विदेशी बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, पूर्णकालिक निदेशकों और मैटेरियल रिस्क टेकर्स को मिलने वाले वेतन के लिए गाइडलाइन में संशोधन किया है जिसमे यह नए नियम 1 अप्रैल, 2020 से लागू होंगे. बता दे इसमें कहा गया है कि किसी बैंक का वित्तीय प्रदर्शन यदि खराब होता है तो उसके शीर्ष अधिकारी को मिलने वाले वैरिएबल कम्पेनसेशन का हिस्सा शून्य तक किया जा सकता है. वहीँ बता दे वैरिएबल कम्पेनसेशन या वैरिएबल पे वेतन का वह हिस्सा होता है, जो प्रदर्शन पर आधारित होता है.
POSTED BY : KRITIKA