भारतीय राडार पर दो जहाजों के गोपनीय संदेश
यहां अलंग शिपब्रेकिंग यार्ड में टूटने के लिए आए दो जहाजों द्वारा प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर उसे पाकिस्तानी समुद्री सीमा में फेंक देने की घटना के बाद भारत की गुप्तचर एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। तो वहीँ इन फोन से यह गोपनीय संदेश भेजा गया था कि हम सुरक्षित पहुंच गए हैं।
बता दे अलंग के प्लॉट नम्बर 86 में टूटने के लिए आए दो जहाजों ने “अल डोला” और “अल हमल” गल्फ ओमान से निकलकर पोर्ट हमरिया से गुजरते हुए भारत-पाकिस्तान की जल सीमा में प्रवेश किया। इस दौरान अल हमल जहाज के इंजन में खराबी आ गई। इससे उसके केप्टन इंडोनेशिया के एत्रिस युवानोव ने उसके साथ निकले अन्य जहाज अल डोला को सेटेलाइट फोन से बात की।
तो वहीँ इस पर भारत की गुप्तचर एजेंसियों के राडार पर दोनों शिप आ गए। इस दौरान अल हमल के केप्टन ने आखिर में जहाज के मालिक को सेटेलाइट फोन पर कहा-हम सुरक्षित पहुंच गए हैँ। इतना ही कहकर उसने फोन तोड़कर पाकिस्तानी जल सीमा में फेंक दिया। इससे गुप्तचर एजेंसियां सतर्क हो गईं है।
posted by : kritika