भारतीय मूल की सएला ब्रेवमैन ब्रिटेन में बनी अटॉर्नी जनरल
बोरिस जॉनसन सरकार में भारतीय मूल की सएला ब्रेवमैन को ब्रिटेन का अटॉर्नी जनरल बनाया गया है. बता दे बोरिस जॉनसन की सरकार ने कुछ दिनों पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. इसके बाद लंदन में आयोजित एक समारोह में रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सोमवार को उन्हें शपथ दिलाई गई.
सूत्रों के अनुसार, भारतीय मूल की सएला ब्रेवमैन को अटॉर्नी जनरल बनाया गया है. अटॉनी जनरल की शपथ लेने के बाद उन्होंने प्रंशंसा जताई और अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही.
RANJANA