भारतीय महिला वैज्ञानिक ने तैयार की कोरोना की टेस्टिंग किट
एक भारतीय महिला वैज्ञानिक मीनल दखावे भोसले ने कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई लड़ने में मात्र 1200 रुपये में एक टेस्टिंग किट तैयार की है जो विदेशी किट के मुकाबले में बहुत सस्ती है। इसके माध्यम से संदिग्धों का बहुत जल्द पता चल जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया, ‘हमारी किट कोरोना वायरस संक्रमण की जांच ढाई घंटे में कर लेती है, किन्तु विदेश से आने वाले किट से जांच में छह-सात घंटे लगते हैं।’ बता दे पुणे की मायलैब डिस्कवरी भारत की पहली ऐसी फर्म है जिसे टेस्टिंग किट तैयार करने और उसकी बिक्री करने की इजाजत मिली है।
RAANJANA