भारतीय बॉक्सर शिव थापा समेत छह खिलाडी पहुंचे सेमीफइनल में
भारतीय बॉक्सर शिव थापा टोक्यो में मंगलवार को ओलिंपिक टेस्ट इवेंट के सेमीफाइल में पहुंच गए है तो वहीँ थापा ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में पदक पक्का किया है। उनके साथ ही छह अन्य बॉक्सर भी अंतिम-4 में पहुंच गए है । बता दे थापा ने जापान के युकी हिराकावा को 5-0 से हराया और वहीँ उन्होंने इसी महीने तीसरी बार नेशनल लेवल पर टाइटल जीता था।
बुधवार को सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जापान के ही डाइसुक नारिमात्सु से होगा।
साथ ही बता दे महिलाओं में जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन निखत जरीन ने भी 51 किलो ग्राम भार वर्ग में पदक पक्का किया है। वहीँ उन्हें पहले राउंड में बाई मिला। जरीन के अलावा सुमित सांगवान 91 किलोग्राम, आशीष 69 किलोग्राम, वनहलिंपुइया 75 किलोग्राम, सिमरनजीत कौर 60 किलोग्राम और पूजा रानी 75 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं है।
POSTED BY : KRITIKA