भारतीय नौ सेना की घातक पनडुब्बियों के लिए पेरिस्कोप का होगा निर्माण
देहरादून में भारतीय नौ सेना की घातक पनडुब्बियों के लिए परीदर्शी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए यंत्र अनुसंधान एवं विकास अनुसंधान में ओपट्रोनिक मस्ट इंटीग्रेसन बे का उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन रक्षा अनुसंधान विकास संघठन की महानिदेशक जे मंजुला ने किया है।
इसी दर्जन उन्होंने संस्थान के रक्षा विज्ञानियों से विभिन्न परियोजनाओं का अपडेट भी लिया। इसके बाद महानिदेशक ने डीआरडीओ की दूसरी प्रयोगशाला डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लिकेशन लैबोरेटरी का दौरा भी किया। वहीं, आईआरडीई के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ.पुनीत वशिष्ठ ने पेरिस्कोप के निर्माण पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक अरिहंत जैसी परमाणु पनडुब्बी के लिए भी फ्रांस से पेरिस्कोप मंगाए जा रहे हैं।
POSTED BY
RANJANA