भारतीय नौसेना युद्धाभ्यास की तैयारी में जुटी
भारतीय नौसेना अपने युद्धाभ्यास की तैयारी में जुटी है. नौसेना की वेस्टर्न फ्लीट अरब सागर में इसे नतीजा देगी. इसी दौरान नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया, मॉनसून के जाते ही नेवी के लिए अभ्यास-डिप्लोयमेंट्स की तैयारी करना जरूरी होता है. यह सबसे सही समय होता है जब हम अपने डिप्लोयमेंट कॉन्सेप्ट्स, कम्यूनिकेशन्स प्लान्स और अभ्यास टेस्ट कर सकते हैं.”
जहाजों से लाइव फायरिंग ड्रिल्स, हेलीकॉप्टर ऑपरेशन्स, ऑपरेशनल स्किल्स, लॉजिस्टिक्स-कम्यूनिकेशन सपोर्ट आदि चीजों को टेस्ट करने का यह सही समय होता है. बता दें भारतीय नौसेना की अरब सागर में मौजूदगी रहती है. इसके अलावा वेस्टर्न नेवल कमांड ने 17 अक्टूबर को ऑफशोर सिक्योरिटी एंड कंटीजेंसी एक्सर्साइज भी पूरी की.
POSTED BY
RANJANA