भारतीय नौसेना ने डोर्नियर गश्ती विमानों की छठी स्क्वाड्रन को किया शामिल
गुजरात के पोरबंदर शहर में भारतीय नौसेना ने डोर्नियर गश्ती विमानों की छठी स्क्वाड्रन को शामिल कर लिया। पाकिस्तान से लगती सीमा के करीब बेहद अहम सामरिक स्थिति वाले इस क्षेत्र में इन विमानों की तैनाती से तटीय सुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी। बता दे इस स्क्वाड्रन की तैनाती के बाद अब भारतीय नौसेना यहां के समुद्री क्षेत्र में पाकिस्तान की छोटी से छोटी गतिविधि पर आसानी से नजर रख सकेगी।
POSTED BY
RANJANA