भारतीय कंपनियों के वीजा आवेदन अमेरिका में सबसे ज्यादा हुए रद्द
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की सख्त नीतियों के चलते एच-1बी आवेदनों को खारिज किए जाने की दर 2015 के मुकाबले इस साल बहुत अधिक बढ़ी हैं. सूत्रों के अनुसार, नामी गिरामी भारतीय आईटी कंपनियों के एच-1बी आवेदन सबसे ज्यादा खारिज किए गए हैं. ये आंकड़ें उन आरोपों को एक तरह से बल देते हैं कि मौजूदा प्रशासन अनुचित ढंग से भारतीय कंपनियों को निशाना बना रहा है,
POSTED BY
RANJANA